Press "Enter" to skip to content

25 साल पहले आरक्षक को निकाला था नौकरी से, अब लगाई SSP से GPF की गुहार / Shivpuri News

शिवपुरी: शिवपुरी में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पूर्व आरक्षक ने आवेदन देकर जीपीएफ की गुहार लगाई है. पूर्व आरक्षक ने बताया कि 25 साल पहले उसे नौकरी से अनुपस्थिति के कारण निकाल दिया गया था.

जानकारी के अनुसार ललनसिंह आदिवासी पुत्र गोपाल आदिवासी निवासी ग्राम वीरपुर तहसील पिछोर ने आज एसएसपी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आवेदन सौंपकर बताया कि वह पुलिस लाइन शिवपुरी में आरक्षक नंबर 295, 31 दिसंबर 1991 से 1 अप्रैल 1999 तक आरक्षक के पद पर पदस्थ था वहीं गैर हाजरी के अपराध में सेवा से पृथक कर नौकरी से निकाल दिया गया था. पुलिस विभाग में हर बार आवेदन वह देता रहा. उसने बताया कि गरीब होने के कारण योग्यता में कम होने के कारण उसे नौकरी से गैर हाजरी का आरोप लगाकर निकाल दिया गया था. आज एसएससी को आवेदन सौंपकर जीपीएस में कटौती को लेकर गुहार लगाई है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: