Press "Enter" to skip to content

होटल पर शराबियों का आतंक: नगर परिषद के सामने सोनी होटल पर हुआ विवाद, सोशल पर वायरल / Shivpuri News

शिवपुरी: कोलारस कस्बे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में तीन नशेड़ी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। सड़क पर करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। पीड़ित ने मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में भी दर्ज कराई है।

कोलारस कस्बे के जगतपुर तिराहा नगर परिषद कार्यालय के सामने सोनी होटल पर यह विवाद हुआ। देर शाम भरत जाटव (24) निवासी चंदोरिया ने कोलारस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

भरत जाटव के अनुसार वह टमाटर का व्यापार करता है। बुधवार शाम 6 बजे वह सोनी होटल पर खाना खाने पहुंचा था। इसी दौरान शराब के नशे में रामपुर निवासी कुबेर जाटव होटल पहुंचा, उसके साथ दो अज्ञात युवक भी थे। तीनों शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने के बाद पेमेंट कर बाहर निकला तो तीनों ने शराब के लिए पैसे मांगे। जब उन्हें पैसे देने से मना किया तो तीनों ने मारपीट करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें चारों के बीच करीब एक घंटे तक विवाद होता रहा। इस विवाद में लाठी-डंडे और कांच की बोतलें तक फेंकी गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर निकल गए थे।

More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!