Press "Enter" to skip to content

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची रेसक्यू टीम, युवाओं ने किया रेसक्यू / Shivpuri News

शिवपुरी शहर के विजयपुरम कॉलोनी में बीते रात 3 फीट लंबे मगरमच्छ को घर के बाहर बैठा देख कालोनी में हड़कम मच गया। सूचना के 3 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ को कब्जे में लिया इस बीच 3 घंटे तक कॉलोनी के युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों से बांध के रखा था।

मगरमच्छ को घर के बाहर बैठा देख मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड विजयपुरम कालोनी की गली नंबर- 2 में एक घर के सामने करीब रात 9 बजे एक 3 फीट के मगरमच्छ को एक महिला ने देखा और घबराकर शोर मचा दिया। जिसे सुनकर कॉलोनीवासी इकठ्ठे हो गए। आनन फानन में मगरमच्छ के निकलने की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई।

मगरमच्छ को रस्सियों की मदद से युवाओं ने बांधा

वन विभाग की सूचना के बाद लगभग एक घंटा गुजर जाने के बाद जब वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं आई तो कालोनी के युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मगरमच्छ को पकड़ने की योजना बनाई। युवाओं को मगरमच्छ को पकड़ने के लिए लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच मगरमच्छ ने भी भागने की खूब कोशिश की। युवाओं ने मगरमच्छ को लाठी और रस्सी की मदद से उसे काबू किया। युवाओं की टोली ने मगरमच्छ को कालोनी के बोरवेल से बांध दिया और वन विभाग की रेस्क्यू टीम का इंतजार किया।

तीन घंटे बाद पहुँची वन विभाग की रेस्क्यू टीम

विजयपुरम कालोनी में घुसे मगरमच्छ के निकलने की सूचना वन विभाग की टीम को लगभग रात्री 9 बजे ही दे दी गई थी। इसके बावजूद रेस्क्यू टीम तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर अपने वाहन में रखकर साथ ले गई। इस बीच तीन घंटे युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़कर रखा गनीमत रही कि इस बीच मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बड़ा हादसा भी घठित भी हो सकता था।

जलभराव के समय से बस गए है खाली प्लाट में मगरमच्छ

कालोनीवासियों ने बताया कि बीते महीने हुई आफत की बारिश के दौरान शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसी दौरान यह मगरमच्छ कालोनी में खाली पड़े प्लाट में भरे पानी में बस गए थे। इससे पहले भी मगरमच्छ उक्त प्लॉट में देखे जा चुके हैं। कालोनीवासियों का कहना है प्लाट में भरा पानी अब धीरे-धीरे सूखता जा रहा है जिसके चलते अब यह मगरमच्छ बाहर निकलने लगे है जिससे अब कालोनीवासियों को खतरा बना हुआ है।


रामबाग कालोनी में भी निकला मगरमच्छ

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 रामबाग कॉलोनी में भी बीते रोज एक मगरमच्छ निकलने से हड़कंप की स्थिति बन गई थी? मगरमच्छ एक खाली प्लॉट में घुसा हुआ था। चूंकि प्लाट में पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए पहले प्लॉट में भरे पानी को निकाला गया। जिसके बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू टीम के द्वारा पकड़ा गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: