Press "Enter" to skip to content

नशा कराने बाले 5 साथी व मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर, 2 स्मैक कारोबारी भी दबोचे / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर में गुरुद्वारा चौराहे पर स्मैक के ओवरडोज से विवेक परिहार की मौत के मामले में उसके परिजन के बयान के अाधार पर पुलिस ने उसके पांच साथियों और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं छह युवकों को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक कारोबारी भी दबोचे हैं। इनमें से एक कारोबारी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। बता दें कि 10 सितंबर की सुबह गुरुद्वारा चौराहे पर विवेक (28) पुत्र रामचरण परिहार की लाश मिली थी।

पुलिस विवेचना में विवेक की मां मुन्नी (68) पत्नी रामचरण परिहार निवासी करौंदी कॉलोनी, अजय (18) पुत्र देवेंद्र परिहार, देवेंद्र (50) पुत्र भानसिंह ने बताया है कि सुनील उर्फ टक्के जाटव, आकाश मांझी, मिथुन कुशवाह, अनिल सेन और आकाश धानुक मिलकर विवेक को नशा कराने के लिए ले गए थे। परिजन के अनुसार पहले भी कई बार मना करने के बावजूद यही पांचों लोग विवेक को संग ले जाकर नशा कराते थे। कई बार पांचों लोगों को टोका, फिर भी नहीं माने। यही लोग 9 सितंबर की रात 11-12 बजे विवेक को गुरुद्वारा के पास नशा कराते हुए देखे गए। विवेक को अधिक नशा करा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पूर्व में कई बार पूछने पर पांचों ने सिरिंज व नशे की सामग्री शिवा मेडिकल स्टोर से खरीदना बताया जबकि यह सभी पहले से जानते थे कि ज्यादा कराने से मौत भी हो सकती है। पोस्टमार्टम के दौरान भी पाया गया कि मृतक विवेक के दाएं हाथ में सिरिंज लगी थी। नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। पुलिस ने धारा संबंधितों के खिलाफ 304, 114, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

स्मैक का नशा करते हुए एक बुजुर्ग और पांच युवकों को दबोचा
पुलिस ने मुकेश उर्फ मोनू (28) पुत्र सुभाष शर्मा निवासी गुना चुंगी नाका पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी, सुभाष (60) पुत्र हरनारायण शर्मा निवासी गुना बायपास शिवपुरी, सुरेंद्र (28) पुत्र उम्मेद गोस्वामी निवासी लुधावली हाल शक्तिपुरम खुड़ा शिवपुरी, ओमप्रकाश उर्फ कल्ला (28) पुत्र रमेश राठौर निवासी लुधावली, रॉकी (35) पुत्र सुगनचंद्र बंसल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी, संतोष (32) पुत्र करनसिंह परिहार निवासी मस्जिद के पास गोशाला शिवपुरी को स्मैक पीते हुए पकड़ा है। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सील मेडिकल स्टोर का दूसरा शटर खोला, नौकर को थाने लाई पुलिस

देर रात स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने श्रीराम कॉलोनी में वंशिका मेडिकल स्टोर और लक्की मेडिकल स्टोर सील कर दिए। सील करने के बाद लक्की मेडिकल स्टोर की दूसरी शटर खोलकर दवाएं खुर्दबुर्द करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस नौकर को पकड़कर थाने ले आई। टीम छापा मारने पहुंची तो वंशिका मेडिकल स्टोर पर स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। वहीं लक्की मेडिकल स्टोर बंद करके संचालक चला गया था। बाद में इसे सील कर दिया।

धारा 151 में पुलिस ने इन्हें भी जेल भेजा
कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र (28) पुत्र उम्मेद गोस्वामी, ओमप्रकाश पुत्र रमेश राठौर निवासी लुधावली गोपाल चक्की के पास, मुकेश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी अरुण धर्मकांटे के पास शिवपुरी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की हैं। संबंधितों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दो के खिलाफ बाउंडओवर की कार्रवाई, एक को जिलाबदर करने की तैयारी
बाउंडओवर का उल्लंघन करने पर विष्णु शिवहरे (34) पुत्र रामजीलाल शिवहरे निवासी पानी की टंकी के पास लालमाटी शिवपुरी और दीपक पुत्र जगदीश कोरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 110 के तहत कार्रवाई की है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें विष्णु शिवहरे को जिलाबदर करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। विष्णु शिवहरे पर आबकारी एक्ट की धारा 49क के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है। वहीं संदीप पुत्र रमेश माहेश्वरी निवासी शिवानगर फिजीकल पर भी आबकारी एक्ट की धारा 49क के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को स्मैक कारोबार में संलिप्त होना बताया जा रहा है।

पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करेंगे
“मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करने के आदेश मिल गए हैं। पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करनी है। जल्द ही मेडिकल स्टोर की जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे।”
डॉ. एनएस चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: