Press "Enter" to skip to content

आयुष्मान कार्ड से सीटी स्कैन करवाने पहुंचे तो कहा मशीन खराब है, नगद पैसे दिए तो हाल कर दिया / Shivpuri News

मासूम के स्वजनों ने जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर के कर्ताधर्ताओं पर लगाए आरोप
शिवपुरी: जिला अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे तमाम मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं, इसी क्रम में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है जिसमें एक मासूम बच्चे की मां जब आयुष्मान कार्ड लेकर बच्चे का सीटी स्कैन करवाने पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी ने मशीन खराब होने की बात कह कर सीटी स्कैन करने से मना कर दिया जबकि उसने नगद भुगतान किया तो तत्काल सीटी स्कैन कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार युवांश पुत्र राजकुमार सेन उम्र 3 साल खेलते समय पलंग से गिर गया। इस हादसे में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। बच्चो बेहोशी की हालत में आने लगा तो उसके स्वजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर ने बच्चे के स्वजनों को कहा कि वह बच्चे का सीटी स्कैन करवा लें। बच्चे की मां आशा बच्चे को लेकर सीटी स्कैन करवाने के लिए पहुंची और उसने आयुष्मान कार्ड आगे बढ़ाया। आशा का आरोप है कि आयुष्मान कार्ड देखकर वहां मौजूद कर्मचारी ने कह दिया कि मशीन खराब है, अभी आपका सीटी स्कैन नहीं हो पाएगा। जब आशा ने अपनी मजबूरी बताई तो बकौल आशा उक्त कर्मचारी ने उससे कहा कि आप पैसे देकर सीटी स्कैन करवा लो। महिला ने जब सीटी स्कैन के 935 रुपये का भुगतान किया तो उक्त कर्मचारी ने तत्काल सीटी स्कैन कर दिया। इस संबंध में जब आरएमओ डा संतोष पाठक को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन अटेंड ही नहीं किया।

इनका कहना है
-वैसे ऐसा नहीं हो सकता है अगर ऐसा है तो मैं दिखवा लेता हूं। सुबह उक्त कर्मचारी और बच्चे का आमना सामना करवा लेते हैं। अगर आयुष्मान कार्ड से सीटी स्कैन करने से मना किया होगा तो उचित कार्रवाई करेंगे।
इम्तियाज खान
कंपनी कर्मचारी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: