Press "Enter" to skip to content

खनियांधाना पुलिस ने लोडेड कट्टे तो पिछोर पुलिस ने दो जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा आरोपित / Shivpuri News

शिवपुरी. पिछोर और खनियांधाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपितों को कट्टे व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना खनियाधाना टीम ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम बाधौली तिराहा पर रोहित उर्फ अखिलेश केवट पुत्र जगदीश केवट उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र 6 हरदौल मौहल्ला खनियांधाना को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल पिछोर दाखिल किया गया।

वहीं पिछोर थाना की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो राउंड 315 बोर के जिंदा जप्त किए। गुंडा विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना पिछोर की टीम ने छत्रसाल कालेज पिछोर के मैदान में मुखबिर की सूचना पर वारदात की नियत से खड़े आरोपित राव सिंह लोधी निवासी ग्राम बदनपुर थाना पिछोर को दबोच कर उसके कब्जे से दो जिंदा राउंड 315 बोर के जप्त किए। विगत सात आठ दिन पहले जय कुमार लोधी निवासी पिपरा का विवाद सतीश पाल निवासी ग्राम बड़ी सिनावल से छत्रसाल कालेज पिछोर में हो गया था। इसी बात पर जय कुमार लोधी ने दो राउंड 315 बोर के राव सिंह लोधी को दिए व एक कट्टा 315 बोर का अपने पास रखा। जय कुमार लोधी व राव सिंह लोधी दोनों मिलकर सतीश पाल के साथ कोई गंभीर घटना घटित कर सकते थे। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राव सिंह लोधी को दबोच लिया। वहीं जय कुमार लोधी फरार है। आरोपित पर अपराध धारा 27 आर्म्स एक्ट, 109 आइपीसी का ्‌प्रकरण पंजीबद्ध किया। फरार आरोपी जयकुमार लोधी निवासी ग्राम पिपरा थाना बामोर कला की तलाश जारी है। पुलिस थाना पिछोर की टीम में एएसआइ शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, अरविंद यादव, दीपक चौहान, हीरा सिंह पाल, आरक्षक बृजेश राणा, हीरा मौर्य, राघवेंद्र पाल, रामनाथ रावत, जितेंद्र गुर्जर, कमल सिंह मांझी व बचान सिंह तोमर का योगदान रहा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »
More from PicchoreMore posts in Picchore »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!