Press "Enter" to skip to content

आदिबासियो बस्ती सहित अन्य जगहो पर सोलर लाइट, शव यात्रा वाहन की उठी जोरदार आवाज / Shivpuri News

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा जनता की मागे जल्द होगी पूरी दिया आश्वासन

शिवपुरी: पोहरी नगरपंचायत क्षेत्र के बाशिंदों ने एकजुट होकर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं और विकास कार्यों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से मुलाकात की और कई अहम मांगें सामने रखीं।

सबसे बड़ी मांग आदिवासी बस्ती की रही, जहां आज तक न तो खंभे हैं और न ही बिजली की तारें। वहां के निवासियों ने कहा कि “हमारी बस्ती अंधेरे में डूबी रहती है, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते और रात में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सोलर लाइट लगाई जाए ताकि हमें रोशनी मिल सके।”

जनजागरूकता को ध्यान में रखते हुए नागरिकों ने पूरे चौराहे पर एक प्रोजेक्टर लगाने की मांग की। उनका कहना है कि शासन की जो योजनाएं चल रही हैं, उनकी जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंचे और लोग चौराहे पर ही योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें।

इसके साथ ही नगरवासियों ने एक शव यात्रा वाहन की भी मांग की। लोगों ने बताया कि “पोहरी नगर. पंचायत में किसी की मृत्यु हो जाने पर शव यात्रा के लिए वाहन की समस्या आती है, जिसके चलते परिजनों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।”

इन सभी मांगों को नगरवासियों ने नगरपंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपंचायत अधिकारी के सामने पुरजोर ढंग से रखा। नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा एवं नगर परिषद सीएमओ श्रीमति राधा शर्मा ने आश्वासन दिया कि “जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा और जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।”

निवासियों का कहना है कि यदि इन मांगों पर जल्द अमल होता है तो नगर की तस्वीर बदल जाएगी और आमजन को काफी राहत मिल सकेगी.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!