Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच ने साथियों के साथ ग्रामीणों को पीटा / Shivpuri News

शिवपुरी: दिनारा थानांतर्गत ग्राम अटा में ग्राम पंचायत तालभेव के सरपंच ने चुनावी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ एक परिवार के सदस्यों पर एक नहीं दो-दो बार प्राण घातक हमला कर दिया। पुलिस ने सरपंच सहित उसके साथियों पर दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज कर ली हैं। घटना के बाद से सरपंच व उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अटा निवासी पवन शर्मा पिता मुरारीलाल शर्मा व उसके परिवार ने पंचायत चुनावों के दौरान ग्राम पंचायत तालभेव के सरपंच संतोष शर्मा के प्रतिद्वंदी हरिओम शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए उसे वोट दिए थे। इसी बात पर सरपंच संतोष शर्मा, पीड़ित पक्ष पवन शर्मा व उसके परिवार से रंजिश रखता है। इसी क्रम में रविवार की सुबह 8 बजे पवन की बाइक घर के बाहर रास्ते पर खड़ी थी, तभी सरपंच संतोष शर्मा ने पहले तो उसकी बाइक में टक्कर मारी इसके बाद उसे गालियां देना शुरू कर दिया। पवन शर्मा ने विरोध किया तो आरोपित ने एक बार फिर से बाइक पर कार चढ़ा दी और धमकी दी कि वह जो कर सकता है कर ले।

इसी दौरान संतोष शर्मा के साथ कार में सवार जितेंद्र उर्फ जीतू शर्मा व सचेंद्र शर्मा लाठियां लेकर उतरे और तीनों ने पवन शर्मा की मारपीट करना शुरू कर दी। जब बीच बचाव में पवन की मां ऊषा व चाची आशा आईं तो उनकी भी मारपीट की गई। इसी दौरान झगड़े की आवाज सुनकर वहां संतोष शर्मा के दो और साथी रामनिवास शर्मा व अतुल शर्मा आ गए और उन्होंने भी गालियां देते हुए पवन सहित उसकी मां व चाची के साथ मारपीट की।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित सरपंच संतोष शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सचेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, अतुल शर्मा के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

दिनारा थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद जब मुरारीलाल शर्मा व उनका दूसरा बेटा गौरव मोटरसायकल से वापस गांव जा रहे थे तो रास्ते में थनरा चौकी के पास संतोष शर्मा अपनी कार लिए हुए खड़ा था। गौरव ने उनसे बचने के लिए बाइक पीके यूनिवर्सिटी की तरफ मोड़ दी तो संतोष ने कार से उसका पीछा किया और संतोष सहित उसके साथ आए आशीष शर्मा, सुमित शर्मा, सचेन्द्र शर्मा ने लाठियों से दोनों की मारपीट शुरू कर दी। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में सरपंच सहित उसके साथियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!