शिवपुरी में साइबर ठगों ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताकर पीड़ित को वीडियो कॉल पर फंसाया।
हवाई पट्टी के पास रहने वाले नाजिम खान को 9 सितंबर की सुबह 11:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने ई-केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया। उसने नाजिम को वीडियो कॉल कर मोबाइल गैलरी से एक फोटो मांगी। फोटो भेजते ही नाजिम का मोबाइल हैक हो गया।
इसके बाद ठग ने एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के खातों से कुल 51 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे कटने का पता चलते ही नाजिम ने पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल और देहात थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।







Be First to Comment