शिवपुरी: जिले के पोहरी कस्बे में गुरुवार को हुई तलवारबाजी की घटना के बाद शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण रहे। बस स्टैंड क्षेत्र में हुई इस वारदात में दो सगे भाई हरिओम और पवन धाकड़ घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपियों जावेद खान और छम्मो खान को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को जैसे ही दोनों को न्यायालय पेश करने की तैयारी हुई, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्र हो गए और चक्का जाम कर आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पर एडिशनल एसपी संजीव मुले, एसडीओपी आनंद राय और अवनीश शर्मा सहित छर्च, बैराड, गोवर्धन और गोपालपुर से पुलिस बल बुलाया गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों का जुलूस कॉलेज ग्राउंड तक निकाला। करीब ढाई सौ मीटर दूर तक जुलूस निकालने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय ले जाकर जेल भेज दिया गया।
फरियादी हरिओम धाकड़ ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के सामने एक बछड़ा बैठा था, जो बाद में पास स्थित जावेद खान की दुकान के सामने चला गया। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ। जावेद और छम्मो खान ने पवन को गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। हरिओम ने बीच-बचाव किया तो जावेद ने तलवार से वार कर उसके पैर और पवन की पीठ पर चोट पहुंचाई। घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बन गया था।
हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन, अवैध हथियार और नशे पर कार्रवाई की मांग
घटना के अगले ही दिन शुक्रवार को हिंदू संगठन के लोगों ने एसडीएम पोहरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि किला क्षेत्र में रहने वाले जावेद खां, छम्मो खां और पप्पू खां द्वारा अवैध हथियार रखे जा रहे हैं और नशे का कारोबार किया जा रहा है।
संगठन का कहना है कि इन गतिविधियों से कस्बे के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और लोगों में आक्रोश पनप रहा है। प्रशासन से मांग की गई है कि अवैध हथियारों और नशे के कारोबार पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही ज्ञापन में पोहरी के श्योपुर रोड स्थित मीट मार्केट को हटाने की भी मांग की गई। संगठन का कहना है कि इससे आसपास रहने वाले लोगों और छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।







Be First to Comment