शिवपुरी: जिले की कोलारस पुलिस ने अवैध हथियार से हवाई फायर कर जान जोखिम में डालने वाले आरोपी सुक्खा सिंह एवं हैप्पी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं.
बता दें की हरजीत कौर पत्नी अवतार सिंह सिख उम्र 36 साल निवासी ग्राम घुटारी थाना कोलारस ने 10 सितंबर 2025 को आरोपी सुक्खा सिंह व हैप्पी सिंह सरदार निवासी घुटारी थाना कोलारस के विरूध्द हवाई फायर कर जान जोखिम में डालने, अश्लील गालिया देने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. कोलारस पुलिया ने अपराध क्रमांक 355/25 धारा 125,296,351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया. कोलारस पुलिस ने आरोपी सुक्खा सिंह पुत्र मेजर सिंह सिक्ख उम्र 45 साल व हैप्पी सिंह पुत्र सरवन सिह सिक्ख उम्र 19 साल निवासी ग्राम घुटारी थाना कोलारस को गिरफ्तार कर फायर करने वाले अवैध हाथियार 12 बोर बन्दूक को जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इनकी रही सरायनीय भूमिका: निरी. रवि चौहान, उनि सौरभ तोमर उनि कलेस्तुस लकडा, सउनि गुनेश्वर पैंकरा प्रआर 444 प्रदीप शर्मा प्रआर 891 डैनी कुमार आर 1010 दीपक जाट आर 88 पुष्पेन्द्र रावत कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।







Be First to Comment