Press "Enter" to skip to content

न सड़क डली, न नाली में पाइप, नपा ने खूंटी पर टांगे मंत्री के आदेश, मामला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा वार्ड भ्रमण के दौरान दिए गए आदेशों का / Shivpuri News

शिवपुरी में इन दिनों शहर की विकास की और शिवपुरी को आदर्श सिटी बनाने की बात जोर-शोर से चल रही है। हालात यह हैं कि पिछले कुछ महीनों से प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं शहर के वार्डों का भ्रमण कर लोगों को इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि अब हालात सुधरेंगे। वह कई चीजों में सुधार के लिए नगर पालिका सहित संबंधित विभागों को भी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन उनके आदेशों को नगर पालिका सहित संबंधित विभाग खूंटी पर टांगे हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह से जिम्मेदार प्रभारी मंत्री की बातों को हवा में उड़ा रहे हैं उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि उनमें मंत्री के आदेशों को लेकर कोई डर या भय है ही नहीं, उन्हें इस बात की भी कोई चिंता नहीं है कि इससे जनता में मंत्री को लेकर क्या संदेश जाएगा।

कहां-कहां खूंटी पर टांगे मंत्री के आदेश
केस-1
नहीं बनी सीसी सड़क
प्रभारी मंत्री 26 जनवरी 2025 को वार्ड क्रमांक-35 में संजय कालोनी का भ्रमण करने गए। वहां उन्होंने एक गली की हालात बहुत खराब देखी और नगर पालिका के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद यह कहा कि यह सड़क 15 दिन में डलकर तैयार हो जाएगी। नपा के अधिकारियों ने इस बात पर हां भी भर दी। आठ महीने बाद भी वहां सड़क नहीं बनी है, बारिश के दिनों में लोग आज भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

केस-2
न कचरा फिकना बंद हुआ न ली जाली
प्रभारी मंत्री 20 अगस्त 2025 को वार्ड क्रमांक 9 में गुरूद्वारा रोड क्षेत्र में भ्रमण के लिए पहुंचे, यहां पर उन्होंने नपा को सड़क किनारे कचरा न फेंकने सहित सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को विद्युत डीपी के चारों तरफ जाली लगाने के निर्देश दिए थे। 20 दिन से अधिक बीत चुके हैं, अभी तक न तो यहां कचरा फिंकना बंद हुआ है और न ही डीपी के चारों ओर जाली लगी है। हालांकि कुछ हद तक सफाई रहने लगी है।

केस-3
दो दिन बाद भी नहीं डले नालियों में पाइप
प्रभारी मंत्री 8 सितम्बर को वार्ड क्रमांक-12 में भ्रमण पर गए। इस दौरान कच्ची गली का भ्रमण करते हुए मंत्री ने गली में दो टूटी हुई नालियों में एक दिन के भीतर पाइप बदलवा कर फोटो उन्हें भेजे जाएं। 10 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक दोनों ही नालियों में पाइप टूटे हुए थे, गहरे गड्डेे हो रहे थे और दुर्घटना की संभावना जस की तस थी।

इनका कहना है
यह बात सही है कि मंत्री जी वार्ड में आए थे, गली में सड़क डलवाने के निर्देश नपा के अधिकारियों को दिए, परंतु अधिकारियों ने सड़क डलवाई ही नहीं, कई बार कहा भी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
मट्टू खटीक
पार्षद वार्ड 35
यह बात सही है कि मंत्री जी ने नपा के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, परंतु अभी तक न तो नालियों में पाइप डले हैं और न ही मुक्तिधाम की पानी की टंकी रिपेयर हुई है।
सरोज धाकड़
पार्षद वार्ड 12
मंत्री जी कचरे, जाली, मोटर की बोर सही करने और कचरा गाड़ी की कहा था, परंतु न तो कचरा फिकना बंद हुआ है, न जाली लगी हैं, न मोटर सही हुई है, न कचरा गाड़ी आ रही है। अधिकारियों ने उस दिन से फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
रितु रत्नेश जैन
पार्षद वार्ड 9

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!