शिवपुरी: शहर के पुराने बाईपास पर स्थित पीएस होटल के पीछे शिव कॉलोनी में सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. हालांकि ऐसा नहीं है की बरसात के समय ही जलभराव हो. बरसात के बाद भी महीनों तक सड़कों पर पानी भरा रहता है. इसकी प्रमुख वजह है कि कॉलोनी में कई प्लाट खाली पड़े हुए हैं. प्लॉट में पानी भरने से सड़कों पर पानी आ जाता है ऐसे में नालियों का निर्माण भी पूरी तरह से नहीं किया गया है. जिससे पानी की निकासी हो सके.
नितिन झा निवासी शिव कॉलोनी ने बताया कि बरसात के समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. बरसात के बाद भी प्लाटों में पानी भरा होने से सड़कों पर पानी भरा रहता है. अगर पूरी नाली निर्माण किया जाए तो वह पानी नालियों के सहारे से निकल जाएगा. जिससे सड़कों पर पानी नहीं भरा होगा. लेकिन खाली प्लॉट होने के कारण पानी प्लॉट में इकट्ठा होकर सड़कों पर आ जाता है. जिसके कारण सड़कों में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है. वहीं स्कूल जाते समय बच्चों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है या तो बच्चों को पानी में से ही निकालना पड़ता है या फिर मकान के किनारों से जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार बच्चों की ड्रेस कॉपी किताब भी खराब हो जाती है. साथी ही सांप, बिच्छू जैसे जानवरों का भी खतरा रहता है.







Be First to Comment