शिवपुरी: जिले की पोहरी तहसील के ग्राम कनाखेड़ी के ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और शासकीय उचित मूल्य की दुकान से जुड़ी बड़ी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान पर पदस्थ पूर्व सेल्समैन मस्तराम परिहार और सहायक सेल्समैन मेहरवान कुशवाह ने जून 2025 से अब तक गरीबों को राशन नहीं दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि केवाईसी कराने के नाम पर सेल्समैनों ने लोगों से मशीन पर अंगूठा लगवाया, लेकिन उसके बाद भी तीन महीने तक राशन नहीं दिया गया। अब जब दुकान पर नए सेल्समैन मोहन यादव और धर्मवीर यादव पदस्थ हुए हैं, तो उन्होंने कह दिया कि पिछला राशन नहीं मिलेगा, केवल इस महीने का ही राशन दिया जाएगा।
गांव के रामहेत आदिवासी, बैजनाथ चिडार, घनश्याम जाटव, सुघर सिंह जाटव, कमलेश चिडार समेत 25 से अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व सेल्समैनों ने उनका राशन खुद खा लिया और अब मूलभूत जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है। विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीब परिवार पेट पालने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने पुराने सेल्समैनों से बात करनी चाही, तो उन्होंने फोन बंद कर लिया और जल्द ही तबादला करवा लिया। इससे साफ होता है कि उन्होंने जानबूझकर गड़बड़ी की है।
ग्रामीणों ने मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि पूर्व सेल्समैनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बकाया राशन तुरंत दिलवाया जाए, ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सके।







Be First to Comment