Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में ऑपरेशन FAST की पुलिस की कार्रवाई: नरवर में फर्जी दस्तावेजों से दुकानदार ने बिना केवाईसी एक्टिव करने का मामला / Shivpuri News

शिवपुरी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी करने के मामले में नरवर पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल और एसपी शिवपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन FAST (Forged-Activated-Sim-Termination) के तहत की गई।

थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि एसडीओपी करेरा से मिले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की गई। इस दौरान नंबर 8959535264 और 7694978557 ख्यालीराम बघेल और बाबूसिंह परिहार के नाम पर पाए गए। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी ये सिम खरीदे ही नहीं, और न ही उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी थी।

जांच में सामने आया कि राजेश कुशवाह, जो अमोल किराना / बंसल टेलिकॉम, माधव चौक, धुवाई दरवाजा, नरवर का संचालक है, उसने अपने POS कोड 77891998 का उपयोग कर इन लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिव कर दिए।

पुलिस के अनुसार दुकानदार ने बिना जानकारी और अनुमति के फर्जी केवाईसी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यह सिम चालू किए।

पुलिस ने बताया कि फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कई बार अपराधों में भी किया जाता है, इसलिए इसे गंभीर अपराध माना जाता है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 318(2) बीएनएस, 66(c) आईटी एक्ट और 42(6) टेलिकॉम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले की जांच जारी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!