शिवपुरी: जिले के ग्राम चंदावनी में मजरा श्रीबरी में रहने वाले 100 आदिवासी परिवारों को ज़मीन से बेदखल कर दिया है. जिसकी शिकायत सभी आदिवासियों ने कलेक्टर से दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार ग्राम चंदावनी में मजरा श्रीबरी के 100 आदिवासी परिवार आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने कलेक्टर से जमीन वापस दिलवाने की मांग की है.
आदिवासियों ने बताया कि यहाँ सालों से तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं और टपरिया बनाकर रह रहे थे लेकिन रेंज वालों ने वहां प्लांटेशन कर दिया है और उनकी झोपड़ियां को हटा दिया है. सभी आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर से जमीन वापस दिलवाने की मांग की है.







Be First to Comment