Press "Enter" to skip to content

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का हुआ सम्मान और स्वास्थ्य परीक्षण / Shivpuri News

– अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का समारोह का हुआ आयोजन

शिवपुरी। शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय मंगलम भवन में किया गया। वृद्धजन दिवस के अवसर पर समारोह में आए लगभग 200 वृद्धजनों का माल्यार्पण एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें होम्योपैथिक के मेडिकल ऑफिसर डॉ. धर्मेंद्र एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक श्री डॉ पवन राजपूत द्वारा परीक्षण किया गया एवं आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. दयाल सिंह राजपूत द्वारा सभी वृद्धों का परीक्षण कर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक फिजियोथैरेपी का प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर एसीओ एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री महेंद्र कुमार जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्ध जनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल द्वारा सभी वृद्धजनों को बधाई दी एवं संस्था स्थापना से वृद्धजनों के लिए किस प्रकार कर्तव्यनिष्ठ है के बारे में जानकारी थी कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशन एसीएसयन के अध्यक्ष श्री रिटायर उपसंचालक श्री जीएस सक्सेना द्वारा अपने अनुभव व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी वृद्धों को स्वल्पाहार कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संजीव भार्गव द्वारा किया गया कार्यक्रम धन्यवाद समापन भाषण मंगलम शिवपुरी के डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसकेएस चौहान, शिल्पी मिश्रा, तनु श्रीवास्तव, पवन शर्मा, डीडीआरसी से विकास शर्मा, संजय कांसोटिया, विवेक काले, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता कल्पना शर्मा, चंद्रकांता जाटव, सरिता माहोर मंगलम शिवपुरी के जगदीश प्रसाद जाटव, घनश्याम ओझा, भगवती प्रसाद ओझा, मुकेश झा, अनवर खान, जमादार यादव, संतोष यादव एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: