Press "Enter" to skip to content

12 घंटे में करैरा पुलिस ने सुलझाई मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी, दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: करैरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में दो चोरी गई मोटर साइकिलों को बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है करैरा निवासी बृजेन्द्र प्रजापति (उम्र 27 वर्ष) ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात्रि करीब 9 बजे अपने रिश्तेदार के यहाँ चले गए थे, और उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्र. MH 02 BL 6847) घर के अंदर खड़ी थी। सुबह लौटने पर घर का पिछला ताला टूटा मिला और मोटरसाइकिल गायब थी। बाइक की अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई कबूली करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को सूचना मिली कि बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति जुझाई रोड स्थित कालू यादव के ढाबे के पास ले जाने की फिराक में बैठा है करैरा पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान मनोज उर्फ मल्लू सेंगर (पुत्र हाकिम सिंह सेंगर, उम्र 34 वर्ष, निवासी भंगवतपुरा थाना सदर बाजार, झांसी) के रूप में हुई पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल की चोरी स्वीकार की, जिसे पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया

दूसरी बाइक की भी बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक अन्य अपाचे बाइक (चेसिस नं. MD63HKE65D2C68672) को झांसी से चोरी करने की बात कबूली यह बाइक भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:

01 थाना जतारा, टीकमगढ़ 61/16 457, 380 भादवि
02 थाना जतारा, टीकमगढ़ 63/16 25/27 आर्म्स एक्ट
03 थाना करैरा 503/25 331(4), 305(ए), बीएनएस

इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान प्रआर. राजेन्द्र यादव, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. सुरेन्द्र रावत, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, तथा आर. दीपक मल्होत्रा की अहम भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!