शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकतपुर में आकाशीय बिजली करने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई बहीं महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। इस दौरान एक 17 बर्षीय युवक व एक युवती भी बिजली की चपेट मे आ गया जो कि मामूली झुलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रायपुर के सकतपुर गांव के रहने बाले लच्छी पुत्र हरिज्ञान धाकड़ उम्र 35 साल व गायत्री पत्नी लच्छी धाकड़ उम्र 33 साल अपने खेत पर सोयाबीन की बोवनी कर रहे थे। तभी अचानक तेज बारिस के चलते बह सभी बारिस से बचने एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए तभी अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गयी। जिससे पेड़ के नीचे खड़े पति-पत्नि गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद दोनो को उपचार के लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय ले जाया गया इस दौरान उपचार से पहले ही गायत्री पत्नि लच्छी ने दम तोड़ दिया। बहीं लच्छी का उपचार जिला चिकित्सालय मे जारी है।
इस दौरान लच्छी के लड़के सैतान धाकड़ उम्र 17 साल व मृतिका की भतीजी इंग्लेस धाकड़ पुत्री लखन धाकड़ भी बिजली गिरने से झुलस गए जिन्हे मामूली चोटें भी आई हैं यह बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है।

Be First to Comment