शिवपुरी: जिले के गोपालपुर गांव में जाटव समाज के 30 परिवार पर भेदभाव के आरोप सरपंच और सेक्रेटरी पर लगे हैं. आवास के बदले सरपंच और सेक्रेटरी 10 हजार की मांग करते हैं नहीं देने पर लिस्ट से नाम काट दिया जाता है. जिसकी शिकायत आज जाटव समाज के ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार मोतीलाल जाटव निवासी ग्राम गोपालपुर ने बताया कि उसके गांव के सरपंच नरेश चौहान और सेक्रेटरी नाथू धाकड़ के द्वारा आवास के बदले 10 हजार की रिश्वत की मांग की जाती हैं और नहीं देने पर लिस्ट में से नाम काट दिया जाता हैं. बरसात के मौसम में ग्रामीण टपरिया में रहने को मजबूर हैं. लोगों ने आरोप लगाए हैं की केवल धाकड़ समाज को आवास की सुविधा मिली हैं. जाटव समाज के परिवार को आवास की सुविधा नहीं मिल रही हैं. बरसात के मौसम में बिना छत के रहने को मजबूर हैं. सभी जाटव समाज के लोगों ने कलेक्टर से आवास दिलवाने की मांग की है.

Be First to Comment