शिवपुरी: जनपद पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुँअरपुर में भारी बारिश के चलते खेरिया पुल पर तेज बहाब था. इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार चार युवक पुल से गुजर रहे थे. तेज बहाब में ट्रैक्टर बह गया.
जानकारी के अनुसार विनोद कुशवाह अपने तीन साथियों के साथ शिवपुरी से कुंवरपुर गांव के आगे जा रहा था. इसी दौरान कुँअरपुर के खेरिया पुल पर पहुंचा तभी आज सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते खेरिया पुल पर तेज बहाब था. इसी दौरान ट्रैक्टर लापरवाही चलाते विनोद ने पुल पार करने की कोशिश की. लेकिन बीच रपटे पर ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी के बहाव में बह गया. ट्रैक्टर पर सवार चार युवक ट्रैक्टर के साथ बह गए. लेकिन ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.


Be First to Comment