शिवपुरी में थाना गोवर्धन के आरक्षक हजारी लाल बघेल के परिवार को एक करोड़ रुपए का बीमा चेक मिला है। बघेल की 4 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह राशि पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत एसबीआई गुरुद्वारा शाखा शिवपुरी द्वारा दी गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बीमा सहायता राशि की प्रक्रिया को तेज किया गया था।
चेक वितरण समारोह में एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, क्रेडिट एवं एनपीए प्रबंधक प्रमोद पाल, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय और संजय वर्मा तथा रिलेशनशिप मैनेजर परमार सिंह शामिल थे।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभिन्न बैंकों के साथ पुलिस सैलरी पैकेज का एमओयू किया है। इस योजना के तहत ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर बीमा और अन्य बैंकिंग लाभ दिए जाते हैं। कार्यक्रम में दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि दी गई और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

Be First to Comment