शिवपुरी: शहर के लुधावली इलाके में पैतृक संपत्ति को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मामला एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है। बुधवार को भानू धाकड़ नामक युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर भाई जयपाल और भाभी ममता पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए।
भानू ने बताया कि उसने करीब 12 साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके बाद से भाई जयपाल का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पिता के निधन के बाद पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो अब हिंसा और मानसिक प्रताड़ना तक पहुंच गया है।
भानू पेशे से ड्राइवर हैं। जब वह ड्यूटी पर रहते हैं, तब उनकी पत्नी सोनम और तीन बेटियों को भाई-भाभी परेशान करते हैं। विवाद दो मंजिला पुश्तैनी मकान को लेकर है, जिसमें भानू की मां भी निवास करती हैं। आरोप है कि जयपाल और ममता इस मकान पर कब्जा कर उसे बेचना चाहते हैं।
पीड़ित ने बताया कि 18 जून को जब वह घर पर नहीं थे, तब उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकालने की कोशिश भी की गई। इस मामले में ममता के मायके वाले भी शामिल हैं, जो बूढ़ी बरोद गांव से आकर जयपाल का साथ दे रहे हैं।
भानू को आशंका है कि आरोपी परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं या उन्हें झूठे केस में फंसा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी उनके खिलाफ फर्जी शिकायत की जा चुकी है।
पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि आरोपी भाई-भाभी और उनके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Be First to Comment