शिवपुरी: नगर पालिका में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। बुधवार को उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कई पार्षदों को साथ लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने सीएमओ इशांत धाकड़ से साफ तौर पर कहा कि शासकीय दस्तावेज- प्रोसिडिंग रजिस्टर, पीआईसी रजिस्टर और वार्डवार विकास कार्यों की फाइलें तत्काल कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएं।
रिकॉर्ड अध्यक्ष के घर क्यों?’- पार्षदों का सवाल
उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने आरोप लगाया कि संबंधित दस्तावेज न तो ऑफिस सुप्रीन्टेंडेंट के पास हैं और न ही किसी प्रभारी अधिकारी के पास। पार्षद जब भी कोई जानकारी या दस्तावेज देखना चाहते हैं, उन्हें टाल दिया जाता है। उन्होंने दावा किया कि ये सभी अहम रिकॉर्ड नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के घर रखे गए हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।
चुने हुए ठेकेदारों को फायदा, बाकी को दरकिनार
व्यास ने आरोप लगाया कि कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बिना पीआईसी की स्वीकृति के नए काम फाइलों में दर्ज कर लिए गए हैं, जबकि पूर्व में किए गए करोड़ों के कार्यों का भुगतान अब तक लंबित है। उन्होंने कहा कि यह साफ भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
रामजी व्यास ने कहा मेरे वार्ड में सिर्फ 10 लाख के काम हुए, जबकि फाइलों में करोड़ों का विकास दिखाया जा रहा है।
जानकारी है कि कुछ दिन पहले करीब 20 पार्षद करैरा स्थित बगीचा सरकार हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए थे, जहां उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कसम खाई। मामला गर्माता देख भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और विधायक देवेंद्र जैन को दखल देना पड़ा और वन-टू-वन मीटिंग कर हालात संभाले गए। अब पार्षदों की मांग है कि अध्यक्ष के घर से फाइलें मंगाकर दफ्तर में रखवाई जाएं।
गायत्री शर्मा ने आरोपों को बताया सियासी षड्यंत्र
उधर, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने इन सभी आरोपों को निराधार और विपक्ष द्वारा फैलाया गया राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। उनका कहना है कि पीआईसी की फाइलें ही ऐसी होती हैं जो दफ्तर से निकलती हैं, ताकि सदस्य उस पर काम कर सकें।
गायत्री शर्मा ने कहा मेरे कार्यकाल में 500 से ज्यादा सड़कें बनी हैं और अमृत योजना के तहत शहर में पाइपलाइन बिछी है। जनता संतुष्ट है।
सीएमओ इशांत धाकड़ ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर सभी दस्तावेज दफ्तर में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही, अब सभी रिकॉर्ड पूरी तरह नियम अनुसार दफ्तर में ही रखे जाएंगे।

Be First to Comment