शिवपुरी: जिले की बैराड़ पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साढ़े 16 साल के नाबालिग को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। कम उम्र के पेडलर को देख पुलिस भी हैरान रह गई। मामले की जांच में सामने आया कि पूर्व में स्मैक के साथ पकड़ा जा चुका अमर रावत अब नाबालिग के जरिए बैराड़ कस्बे में स्मैक बिकवाने का काम करवा रहा था।
बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैराड़ स्थित पुराने खंडहर सर्किट हाउस (रेंज) के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा। उसकी तलाशी में 8.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी बाजार कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है।
पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक और अमर रावत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध क्रमांक 174/2025 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। मामले में यह भी सामने आया है कि अमर रावत नाबालिग को इस्तेमाल कर नशे की खेप कस्बे में सप्लाई करवा रहा था। पुलिस अब तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

Be First to Comment