Press "Enter" to skip to content

करैरा पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसायकिल जप्त कर 2 चोरों को किया गिरफ्तार, भोपाल-ग्वालियर से चोरी की थी बाइक / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने चोरी की 5 मोटर सायकिलें बरामद कर दो शातिर चोंरो को गिरफ्तार किया हैं.

करैरा थाना प्रभारी ने बताया की धर्मबीर उर्फ धर्मा परिहार निवासी सिल्लारपुर की मोटरसायकिल बेचने की सूचना प्राप्त हुईं थी जिसपर सोनचिरैया वोर्ड के पास ग्राम  लंगूरी से धर्मबीर उर्फ धर्मा परिहार पुत्र रामेश्वर परिहार उम्र 23 साल निवासी सिल्लारपुर एवं अमित पुत्र मंगल आहिरवार उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 6 हरदौल मोहल्ला करैरा को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया की भोपाल एवं ग्वालियर से 5 मोटर सायकिलें चोरी की हैं। आरोपियों के कब्जे से 5 मोटर सायकिलों को विविधत जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 481/25 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस  कायम कर विवेचना में लिया गया हैं।


इनकी रहीं सराहनीय़ भूमिका: थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई ,सउनि संजय भगत, प्रआर 589 राघवेन्द्र चौहान, आjर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 965 सुरेन्द्र रावत थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!