शिवपुरी: जिले की पंचायत लालगढ़ के अंतर्गत आने वाले मानपुर की रहने वाली महिला चार दिन से परेशान हैं. महिला पोस्ट ऑफिस में चार दिन से चक्कर काट कर परेशान हो रही हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस बाले 30 हजार रूपये नहीं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार आशा आदिवासी निवासी ग्राम मानपुर पंचायत लालगढ़ ने बताया कि उसके पति की मौत एक साल पहले हुई थी जिसकी संबल की राशि तीस हजार रुपए मिली थी जिसे पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा कर दिया था. अब बच्चों की तबियत खराब होने के चलते इलाज के लिए वह 30 हजार निकालने के लिए आई थी. लेकिन 4 दिन से बैंक वाले उसे परेशान कर रहे हैं और पैसे नहीं दे रहे हैं गारंटी की बात बोलकर महिला को बार-बार परेशान किया जा रहा है.
लालगढ़ के सहायक सेक्रेटरी जगदीश सोनी ने बताया कि मैं महिला के साथ उसके पैसे निकलवाने आया हूं लेकिन बैंक वाले मेरी बात भी नहीं मान रहे हैं जबकि मैं एक साल सरकारी कर्मचारी हूं मैंने भी साइन कर दिए हैं लेकिन फिर भी महिला को परेशान किया जा रहा हैं. 4 दिन से महिला परेशान हो रही है लेकिन पोस्ट ऑफिस वाले उसकी राशि नहीं दे रही है.

Be First to Comment