शिवपुरी: शहर की गणेश कॉलोनी फतेहपुर में रहने वाले युवक ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई हैं युवक ने बताया कि खनियांधाना तहसील अंतर्गत ग्राम पहाड़कलां में कृषि भूमि हैं. जिसका बंटवारा कराया गया था. लेकिन पटवारी ने परस्पर सहमति के आधार पर बंटवारा नहीं किया और 15 हजार रूपये ले लिए हैं.
जानकारी के अनुसार विमल राय पुत्र जसराम राय निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर शिवपुरी ने बताया कि खनियांधाना तहसील अंतर्गत ग्राम पहाड़कलां में क़ृषि भूमि हैं. हमने भाई भाई का परस्पर सहमति से बंटवारे के लिए तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया था. लेकिन पटवारी ने परस्पर सहमति के आधार पर बंटवारा नहीं किया हैं. पटवारी द्वारा असामान्य बंटबारे की टीप लगाकर बाधा डाली गई. पटवारी द्वारा एक ही फर्द में बंटवारा अंकित कर दिया गया हैं. जिसमें भी पटवारी द्वारा कई त्रुटियां की गई हैं. इस गलत फर्द के आधार पर तहसीलदार द्वारा 26 नवंबर 2024 को आदेश पारित किया गया. गलत बंटवारे के बारे में बात करने पर पटवारी जितेंद्र सगर द्वारा अभद्रता की जाने लगी और हरिजन एक्ट में फसाने की धमकी दी जाने लगी. तहसीलदार खनियांधाना से पृथक फर्द तैयार करवाकर सही बंटवारा करने का जब अनुरोध किया गया तो तहसीलदार द्वारा स्पष्ट कहा गया कि फर्द मैं तो बनाऊंगा नहीं पटवारी जो फर्द बनाएगा उस पर ही कार्रवाई करूंगा. इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराएगी लेकिन इधर से उधर चक्कर लगवाए जा रहे है.
पीड़ित ने कलेक्टर से मांग की हैं कि सही बंटवारा कराया जाए और साथ ही पटवारी के विरुद्ध विभागीय एवं वैधानिक कार्रवाई की जाए.

Be First to Comment