Press "Enter" to skip to content

रंजिशन मेरे पति को खौलते हुए तेल की कडाई में फेंक दिया, अब बना रहे हैं राजीनामा का दबाव / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की सुनारी चौकी अंतर्गत एक व्‍यक्ति को उसके ही सजातियों द्वारा भण्डारे में भटी में पर चढी गरम तेल की कडाई में फेंकने का मामला सामने आया है। इस मामले में अपने पति को झुलसी हुई अवस्था में लेकर पत्नि आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने न्याय की गुहार लगाई।
फरियादिया ऊषा प्रजाप‍ति ने बताया कि उसके पति जहेन्द्र  प्रजापति पुत्र शिवदयाल प्रजापति उम्र 42 साल निवासी ग्राम दिहायला 11 जून को ग्राम दिहायला में खाती बाबा पर आयोजित भण्डारे में गया था तभी गांव के जगदीश प्रजापति, दशरथ प्रजापति, गुलाब प्रजापति, बल्ली, आकाश विकास, आशा ने मेरे साथ गाली गलौंच करते हुए कहा कि तेरे और परिवार के यहां क्यों नहीं आए मेरे पति ने जब कहा कि मैं तो आ गया हूं इतने में गुस्साए हमलावरों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे तेल की कडाई में रख दिया जिससे मेरे पति के दाहिने हाथ की कोहनी, कमर, एवं दोनों पैर जल गए। इस घटना को हुकुम सिंह रावत, लल्लात प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, उत्तकम हलवाई ने मौके पर थे जिन्होंडने घटना देखी। इस मामले की रिपोर्ट सुनारी चौकी में की गई मगर पुलिस ने कुछ आरोपियों को पैसे लेकर बचा लिया और सामान्य धाराओं में कायमी की। हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफतारी की मांग की है जिससे उसके पति को न्याय मिल सके।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!