शिवपुरी: कोलारस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस की पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होंने यह इस्तीफा अपनी सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट किया है.
कोलारस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं. यह इस्तीफा उन्होंने अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर साझा किया हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अब पार्टी का काम नहीं कर पाएंगे इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.
बता दें की पूर्व विधायक रघुवंशी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से ही की थी जिसमें वह 2007 में उप चुनाव जीते थे. इसके बाद 2008 और 2013 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. 2018 में ब
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2023 में फिर से उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. हालांकि वीरेंद्र रघुवंशी की फेसबुक पर इस्तीफे की पोस्ट कुछ मिनट बाद हट गई हैं. जो कि अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.


Be First to Comment