शिवपुरी: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले 17 साल के नाबालिग की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है.
जानकारी के अनुसार विनय चंदेल पुत्र वीरेंद्र चंदेल उम्र 17 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी की लाश कोतवाली पुलिस को पिपरसमा रेलवे ट्रैक से बरामद हुई. जिसके बाद मृतक के परिजन पीएम हाउस पर पहुंचे.
मृतक विनय चंदेल की मां सुधा चंदेल ने बताया कि रविवार की सुबह 7:30 बजे उसका दोस्त गोलू कुशवाह निवासी फतेहपुर आया और उसे बुलाकर ले गया. इसके बाद से ही विनय का कुछ भी पता नहीं चला. आज कोतवाली पुलिस को उसकी लाश रेलवे ट्रैक से बरामद हुई. सुधा चंदेल ने आरोप लगाए हैं कि गोलू कुशवाह अभिषेक कुशवाह और हेमंत कुशवाह ने हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका हैं पुलिस ने शव का पीएम कराकर विवेचना शुरू कर दी है.

Be First to Comment