शिवपुरी: पोहरी थाना क्षेत्र में फिरोती के लिये अपहरण कर पैसो की मांग करने वाले अपहरणकर्ता चार आरोपीयों को पोहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी मकान निर्माण कराने के बहाने युवक को अपने साथ अगवा कर ले गए थे जहां इन्होने युवक को पीटा और 2 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह था मामला
अपहृत युवक विनोद के पिता पीतम जाटव निवासी ग्राम सोनीपुरा ने पोहरी थाने पहुंचकर बताया कि तीन अज्ञात लोग उसके घर आए और बोले कि उन्हें मकान बनवाना है, विनोद को ठेका देना है। इसी बहाने विनोद का नंबर लेकर उससे फोन पर बात की और घर बुलाया। फिर तीनों में से एक युवक विनोद को कार में बैठाकर ले गया। कुछ समय बाद विनोद के मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें विनोद ने खुद बताया कि उसे अगवा कर लिया है। बदमाश दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। फोन कॉल पर अभद्रता और मारपीट करने की आवाज भी आ रही थीं। इस दौरान आरोपियों ने बिनोद के साथ लाठी व बेल्टों से मारपीट की व 2 लाख रूपए की डिमांड की। मामले में थाना प्रभारी रजनी चौहान को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और उस स्थान पर रातभर सर्चिंग की। बीते बुधवार सुबह गांव के जंगल के भीतर बने एक खेत से विनोद को बरामद किया गया। वह डरा-सहमा हुआ था और उसके शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान थे। इसके बाद पोहरी पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी गई थी।
4 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने 14 जून 2025 को अपहरण करने वाले आरोपी की सूचना मिलने पर दबिश दी और चार आरोपीगण मोहित जाटव पुत्र रामदास जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम सड़ थाना करैरा, विनोद अहिरवार पुत्र रामस्वरूप अहिरवार उम्र 35 साल निवासी होमगार्ड कॉलोनी थाना कोतवाली जिला दतिया, अनिल अहिरवार पुत्र ठाकुरसाद अहिरवार उम्र 27 साल निवासी ग्राम छोटी बड़ौनी थाना बड़ौनी जिला दतिया, जयराम अहिरवार पुत्र मनमोहन लाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे रामनगर थाना कोतवाली जिला दतिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी विनोद जाटव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडाई कंपनी की ईओन गाड़ी UP93BH2163 कीमती करीबन 3 लाख सहित मोबाइल को भी जप्त किया गया। इन चारो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया है। अभी मामले में 5 अन्य आरोपी फरार है पुलिस द्वारा जल्द उन्हे भी गिरफ्तार करने की बात कही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, उपनिरीक्षक चेतन शर्मा, उपनिरीक्षक रामेश्वर शर्मा, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र जाट सायबर प्रभारी शिवपुरी, प्रधान आरक्षक जागेश सिकरवार थाना बैराड, आरक्षक अवधेश थाना बैराड, रामभत मीणा, कुलदीप शर्मा, मुनेश धाकड, अरविन्द कुशवाह, योगेश, धमेन्द्र रावत, सदन भिलाला, राहुल, गिर्राज, हेमराज, चन्दभान रावत, सियाराम मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

Be First to Comment