शिवपुरी: जिले की रन्नौद पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित कर आत्म हत्या को उकसाने बाले आरोपी पति रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर को गिरफ्तार किया हैं.
बता दें की 12 जून 2025 सुखवीर गुर्जर पुत्र जसरथ सिंह गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम नैगमा ने बताया था की मेरा भाई राम सिंह उर्फ छोटू सुबह 7 बजे घऱ से बस पर कन्डक्टरी करने चला गाया था. और मैं 7.30 बजे घर से कोचिंग पढाने रन्नौद निकला था घऱ पर उसकी भाभी किरन गुर्जर उनके दोनों बच्चे थे करीब 10.30 बजे भानेज रुचि गुर्जर ने फोन किया कि माई ने कमरे मे पंखे से फांसी लगा ली हैं. रन्नौद पुलिस ने पर मर्ग क्रं. 27/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच मे लिया गया.
रन्नोद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया की मृतिका के ससुरालीजनों ने बताया की मृतिका का पति उसके चरित्र पर शंका कर उसके साथ मारपीट करता था. जिसके कारण पत्नी ने फंसी लगा ली. रन्नोद थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 115(2),85,108 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी रामसिंह उर्फ छोटू गुर्जर को गिरफ्तार किया.
सराहयनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरतसिंह राजपूत आर. 846 महेश पटेलिया आर.चा. 383 रणवीरसिंह की सराहयनीय भूमिका रही है।

Be First to Comment