शिवपुरी: जिले की सीहोर थाना पुलिस ने श्रीराम पर अंबेडकर को हमला करते दिखाने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार देवेंद्र उर्फ़ देबू पुत्र गोकुल सिंह गुर्जर उम्र 27 साल बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक निवासी ग्राम सीहोर ने बताया कि जवान सिंह जाटव निवासी ग्राम कांकर बुद्ध विहार समता समाज सेवक समिति कांकर अध्यक्ष जिला शिवपुरी द्वारा फेसबुक आईडी पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा भगवान श्री राम की पिटाई कर रहे एक कार्टून वीडियो शेयर किया हैं. जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची हैं. जिसकी शिकायत पर जवान सिंह जाटव के विरुद्ध भड़काने का मामला दर्ज किया hain.
सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जवान सिंह जाटव पर अपराध धारा 299 बीएनएस व 67 ए सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया हैं.

Be First to Comment