शिवपुरी: जिले की मायापुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी अरविंद साहू के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
मायापुर थाना प्रभारी नीतू अहिरवार ने बताया की मायापुर स्कूल के पास खनियाधाना मायापुर रोड से आरोपी अरविंद पुत्र कोमल साहू उम्र 27 साल निवासी धर्मपुरा के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 350 क्वार्टर कीमत 28 हजार रुपये की अवैध रूप से मिलने से जप्त किये गये है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द अप.क्र 144/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल, आरक्षक सर्वेश शर्मा, बृजेश माहौर, चन्द्रभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Be First to Comment