शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने 26.5 ग्राम स्मैक कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी दीपक उर्फ नागेश्वर भार्गव को गिरफ्तार किया हैं.
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 12 जून 2025 को सूचना मिली की आरोपी दीपक भार्गव उर्फ नागेश्वर भार्गव निवासी टोरियाखुर्द का ग्राम दाबरभाट चौराहा यात्री प्रतिक्षालय पर स्मैक लेकर बेचने के लिए बाहन के इंतजार मे ग्राम टोरिया के लिए खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम दाबरभाट चौराहा यात्री प्रतिक्षालय पहुचे तो आरोपी दीपक उर्फ नागेश्वर पुत्र प्रेमनारायण भार्गव उम्र 36 साल निवासी टोरियाखुर्द थाना करैरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 26.5 ग्राम स्मैक एवं एक इलैक्ट्रिक तोल कांटा मिला. आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 467/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Be First to Comment