शिवपुरी: जिले कि बदरवास पुलिस ने 1 किलो 450 ग्राम गांजा कीमत 15 हजार रूपये जप्त कर आरोपी रघुवीर परिहार गिरफ्तार किया.
बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि 10 जून 2025 को थाना बदरवास पुलिस ने आरोपी रघुवीर पुत्र पहलवान सिह परिहार उम्र 55 साल निवासी इंद्रा कॉलोनी से 1 किलो 450 ग्राम कीमत 15 हजार रूपये जप्त किया. आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः
थाना प्रभारी विकास यादव, उनि नोवेल खेस सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर 270 रघुवीर लोधा, आर 185 नीरज ओझा, आर 909 गोलू प्रजापति, आर 656 थानसिंह रावत, आर 789 बृजेश भील, आर 779 नेपाल भील, की सराहनीय योगदान रहा है।

Be First to Comment