Press "Enter" to skip to content

शासकीय आईटीआई में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, व्यवस्था न सुधरने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी / Shivpuri News

शिवपुरी: शासकीय आईटीआई कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष में धरना प्रदर्शन किया जानकारी देते हुए नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे तो न तो प्राचार्य अपने कक्ष में थे न ही क्लासेज लग रही थी, ट्रेड में ताले भी लगे हुए थे इसको लेकर अभाविप कार्यकताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें प्राचार्य समेत अन्य प्राध्यापकों से बहस होती रही आखिरी में व्यवस्था सुधारने की बात करते हुए प्राचार्य ने आश्वासन दिया तब कही कार्यकर्ता वहां से उठकर आए कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर छात्र हित की मांगें नहीं मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा इस दौरान एबीवीपी के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी, मयंक रजक, देव शर्मा, प्रिंस यादव, अनिरुद्र चौहान, मयंक कलावत, मोहित रजक, प्रवेंद्र यादव, कार्तिक शर्मा, आरिश कर्मावत, देव रघुवंशी, कृष्णा योगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!