शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुराने बस स्टैंड परिसर में सुबह लाश मिलने फैल गई. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पड़ताल शुरू की.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुराने बस स्टैंड परिसर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मृतक की पहचान गफूर खान उम्र 65 साल निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के रूप में हुई. इसके बाद परिजनों ने शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मृतक घर नहीं जाता था घर के बाहर ही शहर में इधर-उधर घूमता रहता था और जहां जगह मिल जाती वहां सो जाता था. इसी क्रम में सोमवार की रात वह पुराने बस स्टैंड परिसर में सो गया. जिसकी लाश सुबह पुलिस ने बरामद की. वहीँ मृतक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.

Be First to Comment