शिवपुरी: जिले के बदरवास में कैरियर कोन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल संचालक छात्रा को टीसी नहीं दे रहा हैं. जिसके कारण स्कूल एडमिशन में समस्या आ रही हैं. जिसकी शिकायत आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में छात्रा ने की है.
जानकारी के अनुसार वैष्णवी ओझा पुत्री राजेंद्र ओझा निवासी बदरवास ने बताया कि उसने एलकेजी से कैरियर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की हैं. किंतु अभी छात्रा के माता-पिता गुना रहने लगे हैं इसलिए गुना के स्कूल में एडमिशन कराना हैं. जिसकी टीसी के लिए जब कैरियर कोन्वेंट स्कूल संचालक से संपर्क किया तो वह फीस का हवाला देने लगे और कहने लगे की कोरोना की फीस बाकी हैं. जबकि छात्रा के अनुसार पूरी फीस जमा कर दी गई है. छात्रा का गुना में एडमिशन नहीं हो रहा हैं. इस कारण से 1 साल बर्बाद होने की कगार पर हैं. इसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों सहित उपस्थित होकर कलेक्टर से की है.

Be First to Comment