शिवपुरी: जिले के पिछोर जनपद के पंचायत बदरवास के रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच एवं इंजीनियर पर खेत तालाब की शासकीय राशि को खुर्द बुर्द करने का आरोप खेत मालिक ने लगाया हैं जिसकी शिकायत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को कर सभी पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह जाटव पुत्र सुखलाल जाटव निवासी ग्राम पंचायत बदरवास जनपद पिछोर ने बताया कि उसके नाम से जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम बदरवास में खेत तालाब स्वीकृत हुआ था. जिसकी राशि 3 लाख 7116 रुपए का भुगतान मस्टर रोल द्वारा किया गया था. लेकिन उसे केवल एक लाख की राशि ही प्राप्त हुई हैं बाकी राशि इंजीनियर ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक ने फर्जी रूप से निकालकर शासकीय राशि को खुर्दबुर्द किया हैं. जिसकी शिकायत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को कर सभी पर कार्रवाई की मांग की हैं. साथ ही पीड़ित ने बताया कि अगर यह राशि उसे प्राप्त नहीं हुई तो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगा.

Be First to Comment