शिवपुरी: जिले के पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत अतबेई के सरपंच पर ग्रामीणों ने शासकीय राशि के गबन का आरोप लगाया हैं ग्रामीणों ने बताया की सरपंच द्वारा गांव में घटिया निर्माण किया जा रहा हैं साथ ही बिना कार्य किए शासकीय राशि निकाली जा रही हैं. जिसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है.
जानकारी के अनुसार पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत अतबाई के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि उनके गांव की सरपंच गुड्डी बाई और उसके पति एवं सचिव द्वारा गांव में घटिया सीसी निर्माण किया जा रहा हैं. साथ ही नालियों का भी बिना सीमेंट बिना मानक के निर्माण किया जा रहा हैं. नरेगा योजना के तहत बिना कार्य किए रुपए निकाल कर शासन की राशि को क्षति पहुंचाई जा रही हैं. कई कार्य जो ग्राम पंचायत में पहले से हो चुके हैं उन्हें नया दिखाकर उनकी राशि निकाली जा रही हैं. गांव में पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं हैं लेकिन पानी के नाम पर बजट को ठिकाने लगाया जा रहा है. समस्त ग्रामीणों ने आज कलेक्टर से शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Be First to Comment