शिवपुरी: जिले के कोलारस विधानसभा के रिताई घाट पर अबैध खनन की सूचना मिलने पर माइनिंग टीम ने दबिश देकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा मशीन को जप्त किया. वहीं चौकी ले जाते समय रास्ते में माफियाओं ने रास्ता रोककर हाइड्रा मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ा कर ले गए.
जानकारी के अनुसार रविवार को माइनिंग विभाग को सूचना मिली कोलारस विधानसभा के रिताई घाट पर अवैध खनन हो रहा हैं. इसकी सूचना पर माइनिंग टीम पर पहुंची जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरी हुई और हाइड्रा मशीन को माइनिंग विभाग ने पकड़ा और चौकी ले जाते समय रास्ते में माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा मशीन को रोककर छुड़ाकर ले गए. देर रात कलेक्टर एसपी के दखल के बाद अज्ञात पांच लोगों पर एफआईआर हुई. वहीं वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं जिसके अनुसार लोगों की पहचान की जाएगी.

Be First to Comment