शिवपुरी: खबर पोहरी तहसील से है जहां पोहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झिरी के ग्रामीणों ने अपनी समस्या लेकर तहसीलदार को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने पानी की समस्या के साथ साथ सरपंच और सचिव पर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झिरी के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बोर की मोटर को सरपंच निकाल ले गया। जिस कारण हमें काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि झिरी सरपंच पप्पी आदिवासी द्वारा फर्जी बिल भुगतान कर लाखों की राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पंचायत के अंदर किए गए भ्रष्टाचार की विधिवत शिकायत तहसीलदार निशा भारद्वाज को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर की है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें इस पानी की समस्या निजात दिलाकर सरपंच के बिरूद्व पंचायत में भ्रष्टाचार करने पर धारा 40 के तहत कार्यवाही की जाए।


Be First to Comment