शिवपरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले NH 46 हाईवे पूरन खेड़ी टोल पर बारातियों ने टोल कर्मचारियों की मारपीट कर दी. टोल कर्मचारियों ने लुकवासा चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है.
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे वर्षा ट्रेवल्स, महिदपुर की एक बस शिवपुरी से गुना की ओर जा रही थी, जिसमें म्याना क्षेत्र के जमरा की बारात सवार थी। जब बस पूरनखेड़ी टोल पर पहुंची तो उसका फास्टैग ब्लॉक था। इस पर बस स्टाफ ने टोल नहीं देने की बात कही और टोल फ्री होने का हवाला देकर वाहन निकालने की कोशिश की। लेकिन टोल कर्मचारियों ने बारात की बस को जाने नहीं दिया इस बीच बारातियों ने टोल कर्मचारियों की जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी, वहीं टोल कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो बस में सवार बाररातियों ने टोल का बैरियर उठाकर बस को भगा ले गए. जिसकी शिकायत टोल कर्मचारियों ने लुकवासा चौकी में दर्ज कराई हैं. लुकवासा पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.



Be First to Comment