शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रेलवे क्रॉसिंग के पास हाईवे पर बस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस पर सवार दो सगे भाई नीचे दब गए. जिन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार हरबंस पाल निवासी ग्राम खैरोना ने बताया कि उसके चाचा के लड़के सुरेंद्र पाल और हिम्मत पाल अशोकनगर के सीजी गांव से ट्रॉली में बांस भरकर खैरोना ला रहे थे. इसी दौरान जब वह बदरवास थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग हाईवे पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर और एक अन्य ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाई. वहीँ सुरेंद्र और हिम्मत ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए. जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है.


Be First to Comment