शिवपुरी: जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इंद्रा कॉलोनी में युवक जीने से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान जीना टूट गया. जिसके कारण युवक एक मंजिल से नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार विक्की करण पुत्र हरिशंकर करण उम्र 43 साल निवास इंद्रा कॉलोनी ने बताया कि वह एक मंजिल की छत से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान जीना टूट गया. जिस कारण से वह एक मंजिल से नीचे गिर पड़ा. जिसके सिर में गंभीर चोट आई हैं, वहीं 7 से 8 टांके आए हैं. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Be First to Comment