Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में ‘टैलेंट की उड़ान’ नृत्य प्रतियोगिता का किया जा रहा भव्य आयोजन, वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 8 जून / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर के नृत्य प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है! समाजसेवी आरती जैन (नीतू) द्वारा एक भव्य नृत्य प्रतियोगिता “टैलेंट की उड़ान” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेना बेहद आसान है। इच्छुक प्रतिभागियों को अपने डांस का एक वीडियो बनाकर 8269690463 पर व्हाट्सएप करना होगा। प्राप्त वीडियो में से चुने गए प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को मंच पर अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस देने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्गों के लिए खुली है और इसे दो मुख्य समूहों में विभाजित किया गया है ग्रुप 1: 10 से 18 वर्ष, ग्रुप 2: 18 से 60 वर्ष, महिलाएं, पुरुष और बच्चे – सभी इस रोमांचक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
वीडियो भेजने की अंतिम तिथि:
अपने डांस वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 8 जून 2025 है। यह शानदार पुरस्कार जीतने और अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मौका है। तो, अपनी प्रतिभा दिखाएं और “टैलेंट की उड़ान” में भाग लेने के लिए आज ही अपना वीडियो भेजें! इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डेविड शर्मा (इंडिया बेस्ट डांसर के प्रतिभागी), राहुल व्यास (मॉडल एवं डांसर), और ज्योति समाधिय (मेकअप आर्टिस्ट) शामिल हैं। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कई समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिनमें विभा वीरेंद्र रघुवंशी, सपना राजेंद्र शर्मा (संचालक सिद्धिविनायक हॉस्पिटल), नम्रता गौतम, शोभा पुरोहित, निशा शिवहरे, डॉ. रश्मि गुप्ता, पिंकी गोस्वामी, बबिता जैन पत्ते वाले, और अन्य समाजसेवी लोग शामिल हैं। “टैलेंट की उड़ान” के प्रायोजक हैं नीलम गर्ग (वास्तु एक्सपर्ट), शाहिद खान (डायरेक्टर दून पब्लिक स्कूल), रोशनी रितेश गुप्ता (संचालक बुद्धि बूस्टर स्कूल), एवं मुस्कान पैथोलॉजी, राजलक्ष्मी फिजियोथैरेपी आदि।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!