शिवपुरी: जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मंडी प्रांगण इंदरगढ़ से 16 साल की नाबालिग घर से लापता हो गई हैं. जिसकी शिकायत एक माह पहले सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई. लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चल सका हैं. आज परिजनों ने एसपी से नाबालिग को दस्तयाब करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार लख्खू लोहपीटा पुत्र हरी लोहपीटा उम्र 48 साल निवासी मंडी प्रांगण इंदरगढ़ थाना सुभाषपुरा ने बताया कि 8 मई 2025 को वह अपने झोपड़ी के बाहर खटिया पर सो रहे थे इसी दौरान उसकी तीन पुत्री ज्योति उम्र 16 साल बाईजा और लक्ष्मी सो रही थी. रात को सो जाने के बाद जब सुबह 6 बजे नींद खुली तो ज्योति सोते हुए नहीं मिली. जिसकी सभी जगह तलाश की. लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला वहीं परिजनों ने पोहरी के दिलीप पर लड़की को भगाने के आरोप लगाए हैं एक माह गुजर जाने के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला हैं परिजनों ने एसपी से नाबालिग को खोजने की मांग की है.

Be First to Comment