शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में जगतपुर तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने नशे में लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देखते हुए प्रशासन ने आज कोलारस नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की हैँ.
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के रहने वाले अंकित गुप्ता स्कूटी पर सवार होकर जगतपुर तिराहे पर पहुंचे थे इसी दौरान शिवपुरी से गुना जा रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने नशे में चलाते हुए स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार अंकित गुप्ता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. वहीं प्रशासन ने आज नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है.

Be First to Comment